नोएडा (उप्र), 15 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस का एक मानवीय चेहरा मंगलवार को उस समय देखने को मिला, जब चार बच्चों की मां बीमार हो गई तथा उनके बच्चे भूख से बिलख रहे थे। पुलिस ने बच्चों को थाने में लाकर खाना खिलाया तथा उनकी देखभाल की।
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि चारों बच्चे भीख मांग कर अपना गुजारा कर रहे थे। पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन की सहायता से उन्हें आश्रय गृह में भेजा है।
पुलिस के प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार को को थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के अंतर्गत महिला कुलसुम खातून मूल निवासी मधुबनी, बिहार बीमार हो गई। वह गत कई महीनों से मधुबनी से आकर नोएडा के चोटपुर कॉलोनी क्षेत्र में अस्थाई तौर पर अपने चार बच्चों के साथ रह रही थी।
उन्होंने बताया कि आज अचानक महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस पर फोन करके अस्पताल भिजवा दिया।
कुमार ने बताया कि महिला के चार बच्चे अनाथ स्थिति में भूखे-प्यासे थे, जिन्हें थाने लाकर भोजन कराया गया। उन्होंने बताया कि इन बच्चों के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि यह जीवनयापन के लिए क्षेत्र में भीख भी मांगते थे और आज पूरे दिन से भूखे थे।
भाषा सं शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.