नोएडा (उत्तर प्रदेश), 19 मार्च (भाषा) नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ चोरी, मादक पदार्थ तस्करी समेत कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान सेक्टर-165 निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि सेक्टर-142 थाना पुलिस मंगलवार रात जैन पार्क के पास अवरोधक लगाकर नियमित जांच कर रही थी, तभी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार आता दिखा और उसे रुकने का इशारा किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस दल पर गोली चला दी और भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
कठेरिया ने बताया कि उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन, देसी तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल आदि बरामद किए गए हैं और पवन के खिलाफ चोरी और मादक पदार्थ तस्करी समेत 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
भाषा सं नेत्रपाल खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.