scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशनोएडा: संदिग्ध पीएनजी रिसाव को लेकर लोगों में घबराहट फैली

नोएडा: संदिग्ध पीएनजी रिसाव को लेकर लोगों में घबराहट फैली

Text Size:

नोएडा, 24 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में कई रिहायशी सेक्टरों में पीएनजी के संदिग्ध रिसाव की सूचना से बृहस्पतिवार शाम लोगों में घबराहट की स्थिति बन गई।

हालांकि, इलाके में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने कहा कि उसके अधिकारियों ने गैस आपूर्ति करने वाले नेटवर्क का निरीक्षण किया और इसमें कोई रिसाव नहीं है।

वहीं, गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज ने कहा कि शहर में संदिग्ध गैस रिसाव पर पीएनजी वितरण कंपनी आईजीएल से रिपोर्ट मांगी गई है।

नोएडा में बृहस्पतिवार शाम उस समय घबराहट की स्थिति बन गई, जब सेक्टर-137 और 93 में स्थानीय लोगों ने गैस की गंध आने संबंधी संदेश व्हाट्सऐप पर साझा किया। इसके बाद कई लोगों ने पुलिस और स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर संदिग्ध गैस रिसाव के बारे में पुष्टि करने का प्रयास किया।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments