नोएडा(उप्र), सात फरवरी (भाषा) नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल में निर्माण कार्य के दौरान एक दीवार ढह जाने से एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल के ‘स्विमिंग पूल’ के लिए खुदाई हो रही थी, तभी दीवार ढह जाने से तीन मजदूर मलबे में दब गए।
उन्होंने बताया कि मजदूरों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाबूलाल नामक एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं और उनका उपचार जारी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
भाषा सं सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.