नोएडा (उप्र), सात जनवरी (भाषा) नोएडा में एक अनियंत्रित बस की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डी पी शुक्ल ने बताया कि सात जनवरी की शाम को एक अनियंत्रित बस बिजली घर की दीवार में टक्कर मारते हुए एक नाले में जा घुसी और इसी दौरान वहां से गुजर रहा मोटरसाइकिल सवार शंभू (40) इसकी चपेट में आ गया।
शुक्ल ने बताया कि शंभू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और बस चालक राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा सं सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.