scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशनोएडा, जयपुर और देहरादून हवाई मार्ग से धर्मशाला से जुड़ेंगे

नोएडा, जयपुर और देहरादून हवाई मार्ग से धर्मशाला से जुड़ेंगे

Text Size:

धर्मशाला, चार जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला शहर को नोएडा, जयपुर और देहरादून से जोड़ने वाली विमान सेवाएं 30 मार्च से शुरू की जाएंगी।

गग्गल हवाई अड्डे से संचालित मौजूदा उड़ानें धर्मशाला को दिल्ली, चंडीगढ़ और शिमला से जोड़ती हैं।

तीन नये गंतव्यों में से जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनआईए) से हवाई परिचालन अप्रैल 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है।

गग्गल हवाई अड्डे के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने कहा, ‘हम यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए अपने परिचालन का विस्तार कर रहे हैं और 30 मार्च से दो पालियों में परिचालन करेंगे, जिससे सूर्योदय से सूर्यास्त तक निर्बाध उड़ानें संभव होंगी।’

वर्तमान में हवाई अड्डे से प्रतिदिन छह उड़ानें संचालित की जाती हैं। गर्मियों के महीनों में यहां से संचालित दैनिक उड़ानों की संख्या बढ़कर 10 हो जाने की उम्मीद है।

भाषा

शुभम पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments