नोएडा (उप्र), 15 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक प्रोपर्टी कारोबारी के सेक्टर-10 स्थित कार्यालय और सेक्टर-19 में किराए पर लिए गए घर से 50 लाख रुपये की नकदी और 10 करोड़ रुपये के बेहिसाब लेन-देन के दस्तावेज मिले हैं।
इसके बाद आयकर विभाग के जांच सर्वेक्षण को तलाशी अभियान में तब्दील कर दिया गया है। विभाग की कार्रवाई सोमवार की शाम सात बजे शुरू हुई थी जोकि मंगलवार देर रात तक जारी रही।
आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि सेक्टर-19 में सेवानिवृत्त आइपीएस के मकान में किराये पर रहने वाले एस डी प्रापर्टी के मालिक का कार्यालय सेक्टर-10 में है।
सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग को इनके पास दस करोड़ रुपये रखे होने की सूचना मिली थी, जिसे सोमवार की रात तक ठिकाने लगाया जाना था। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर विभाग की दो टीम ने कारोबारी के घर व कार्यालय पर सोमवार शाम को सर्वेक्षण शुरू किया था।
सूत्रों ने बताया कि इस दौरान टीम को घर व कार्यालय पर 50 लाख रुपये की नकदी मिली है। उन्होंने बताया कि कारोबारी के यहां से दस करोड़ रुपये के बेहिसाब लेन-देन के दस्तावेज भी मिले।
भाषा सं शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.