नोएडा, 23 मई (भाषा)। थाना फेस-2 क्षेत्र के नया गांव में रहने वाली 25 वर्षीय एक युवती बीती रात अपने घर की छत से नीचे कूद गई। अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
थाना फेस- 2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि नया गांव में रहने वाली कुमारी ममता (25 वर्ष) ने बीती रात को अज्ञात कारण से अपने घर की छत से नीचे छलांग लगा दी।
उन्होंने बताया कि नीचे गिरी ममता गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर आज सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं
मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.