नोएडा, छह अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा के विभिन्न जगहों पर हुए अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना सेक्टर 39 प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात
सेक्टर 104 स्थित ‘स्टर्लिंग माल’ के पास तेज रफ्तार एक कार ने एक ई- रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे रिक्शे में सवार सलारपुर निवासी गीता देवी (44) की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में ई- रिक्शा चालक और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं एक अन्य दुर्घटना में रविवार रात को ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक पिकअप वैन ने एक बाइक को टक्कर मार दी।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल विक्रम सिंह भाटी को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि चार अक्टूबर की रात को मंगरौली गांव निवासी राम गोपाल घर से बाजार की तरफ पैदल जा रहे थे कि तभी तेज रफ्तार एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
जेवर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि राम गोपाल को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
वहीं अन्य दुर्घटना में तेज रफ्तार एक कार ने निठारी गांव के पास खड़े एक व्यक्ति को टक्कर मार दी।
थाना सेक्टर 20 प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और फरार कार चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
भाषा सं जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
