नोएडा, 16 अप्रैल (भाषा) यमुना सिटी के सेक्टर-17 में अवैध खनन रोकने गई यमुना प्राधिकरण की टीम पर सोमवार रात गोलीबारी करने के सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि यमुना प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक (परियोजना) संजय कुमार श्रीवास्तव ने थाने में घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्होंने शिकायत में कहा है कि सेक्टर-17 थाना दनकौर क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिलने पर प्राधिकरण के सुपरवाइजर प्रमोद कुमार गनमैन हरेंद्र सिंह, उदयवीर सिंह और सुरक्षाकर्मी विनोद कुमार के साथ मौके पर पहुंचे।
शिकायत में कहा गया है कि वहां पर खनन कार्य जारी था और मौके पर एक जेसीबी और चार डंपर भी थे। शिकायत के अनुसार, अधिकारियों ने खनन रोकने को कहा तो आरोपियों ने गोलीबारी की और जेसीबी की मदद से पुलिस की गाड़ी भी पलट दी।
प्रवक्ता ने शिकायत के हवाले से बताया कि किसी तरह टीम के सदस्य दनकौर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने एक नामजद समेत 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दी है।
दनकौर थाना प्रभारी मुनींद्र सिंह ने बताया, ‘‘घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान रविंद्र, निक्की, दीपक कसाना, गौरव और राहुल के रूप में हुई है। मौके से एक जेसीबी मशीन और एक डंपर बरामद किया गया है।’’
भाषा सं शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.