scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशनोएडा : नोएडा प्राधिकरण के उप- महाप्रबंधक का डेंगू की वजह से मौत

नोएडा : नोएडा प्राधिकरण के उप- महाप्रबंधक का डेंगू की वजह से मौत

Text Size:

नोएडा, सात जुलाई (भाषा) नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के उप- महाप्रबंधक आशीष भाटी का मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि भाटी (48) डेंगू से पीड़ित थे और संभवत: इसी वजह से उनकी मौत हुयी है।

भाटी के पिता और प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता हरिश्चंद्र भाटी ने बताया कि वह डेंगू से पीड़ित थे और उपचार के लिए उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह उनके बेटे की मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा की भाटी कृषि फार्म पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

अधिकारी के अंतिम संस्कार में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर समेत भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुये ।

भाषा सं मनीषा रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments