scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशनोएडा : जीएसटी घोटाले में वांछित बदमाश गिरफ्तार

नोएडा : जीएसटी घोटाले में वांछित बदमाश गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा (उप्र), 29 सितंबर (भाषा) देश के अलग-अलग हिस्से में 2660 फर्जी कंपनी बनाकर इन कंपनियों के नाम पर ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ प्राप्त कर करीब 15,000 करोड़ रुपए के जीएसटी घोटाला मामले में सेक्टर-20 पुलिस ने एक वांछित बदमाश को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि नोएडा पुलिस ने करीब तीन माह पूर्व इस मामले का पर्दाफाश किया था। जांच में करीब 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक का फर्जीवाड़ा सामने आया।

उन्होंने बताया कि इस मामले के वांछित प्रवीन को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम था। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के घरों की कुर्की की प्रक्रिया चल रही है।

भाषा सं

मनीषा शोभना

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments