scorecardresearch
Friday, 12 September, 2025
होमदेशनोएडा: अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और किसानों के बीच संघर्ष, किसान नेताओं ने थाने का घेराव किया

नोएडा: अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और किसानों के बीच संघर्ष, किसान नेताओं ने थाने का घेराव किया

Text Size:

नोएडा, 12 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के सोरखा गांव में अतिक्रमण हटाने गई नोएडा प्राधिकरण की एक टीम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों और किसानों के बीच हुए विवाद के बाद किसान नेताओं ने पुलिस पर स्थानीय लोगों की पिटाई करने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

किसानों ने आरोप लगाया कि नोएडा प्राधिकरण में तैनात पुलिस वालों ने स्थानीय लोगों की पिटाई की और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में किसानों ने सेक्टर 113 थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया।

अधिकारियों ने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त यमुना प्रसाद ने किसानों को समझा-बुझाकर धरना शांत करवाया।

बाद में किसानों के 10 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री से शाम साढ़े चार बजे मुलाकात की और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसान शांत हुए।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सोरखा गांव में खसरा संख्या 819, 834 और 835 की भूमि पर अवैध निर्माण हुआ था, जिसे हटाने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम शुक्रवार को पहुंची थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण हटा रही थी और इसी दौरान कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहां से हटा दिया, जिससे आक्रोशित किसान थाने पर पहुंच गये।

सुखबीर खलीफा ने आरोप लगाया कि नोएडा प्राधिकरण में तैनात पुलिसकर्मियों ने किसानों के साथ मारपीट की और दुर्व्यवहार किया।

उन्होंने कहा कि जिस खसरा संख्या के मालिकों ने मुआवजा नहीं लिया, उसे भी प्राधिकरण के लोग तोड़ रहे हैं।

हालांकि प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा समझाये जाने के बाद किसान शांत हो गये।

भाषा सं जितेंद्र

जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments