scorecardresearch
Friday, 21 February, 2025
होमदेशनोएडा : मृत अवस्था में मिला बैंककर्मी, परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया

नोएडा : मृत अवस्था में मिला बैंककर्मी, परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया

Text Size:

नोएडा (उप्र), 21 फरवरी (भाषा) थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र के डी पार्क के पास शुक्रवार की सुबह एक बैंककर्मी मृत अवस्था में मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अधिकारियों के अनुसार, संबंधित व्यक्ति का एक वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ था। मृतक के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बताया कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी मंजीत मिश्रा आज सुबह थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र स्थित अपने बैंक के डेटा ऑफिस के लिए निकले थे।

उन्होंने कहा कि सुबह के समय लहूलुहान अवस्था में मिले मिश्रा को एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, आसपास के लोगों ने कहा कि बैंककर्मी को गोली मारी गई।

पुलिस के अनुसार, मिश्रा ने एक वर्ष पहले दूसरी जाति की एक युवती से प्रेम विवाह किया था।

अधिकारी ने बताया की शादी के समय से ही मिश्रा और उसके ससुराल पक्ष के लोगों के बीच तनाव था। उन्होंने कहा कि बैंककर्मी के साले और ससुर ने उसकी हत्या की धमकी दी थी और इस मामले में थाना इंदिरापुरम में पूर्व में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई थी।

उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों ने उसके ससुर और साले पर हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक के ससुर और साले का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। मौत का कारण जानने के लिए शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और कई टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।

भाषा सं मनीषा नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments