नोएडा, 21 मई (भाषा) जिले के थाना रबूपुरा क्षेत्र में बुधवार की सुबह सैर पर निकले एक दंपत्ति को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे पति की मौत हो गई, और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि निलौनी गांव के रहने वाले 50 वर्षीय तेजपाल, पुत्र मोहर सिंह अपनी पत्नी सुनहरी के साथ आज सुबह टहलने के लिए निकले थे।
उन्होंने बताया कि इसी बीच एक अज्ञात वाहन चालक में निलौनी गांव के पास तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए दोनों पति-पत्नी को कुचल दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रवक्ता के अनुसार, उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान तेजपाल सिंह की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.