scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमदेशनोएडा: यमुना नदी के डूब क्षेत्र में बने अवैध फार्म हाउस पर कार्रवाई, कई निर्माण ध्वस्त

नोएडा: यमुना नदी के डूब क्षेत्र में बने अवैध फार्म हाउस पर कार्रवाई, कई निर्माण ध्वस्त

Text Size:

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 26 अगस्त (भाषा) नोएडा प्राधिकरण ने यमुना नदी के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए फार्म हाउस पर मंगलवार को कार्रवाई करते हुए कई ढांचों को गिरा दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई नोएडा के सेक्टर-150 के पास की गई, और इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण सलोनिया ने कहा, ‘‘यमुना नदी के डूब क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में अवैध फार्म हाउस बने हुए हैं। इनके मालिकों को अवैध निर्माण हटाने के लिए कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।’’

उन्होंने बताया कि आज भारी पुलिस बल के साथ प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने वहां पहुंचकर जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।

दोपहर तक यह कार्रवाई जारी हैं हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कुल कितने निर्माणों को ध्वस्त किया गया है।

भाषा सं खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments