scorecardresearch
Tuesday, 29 July, 2025
होमदेशनोएडा: मीडियाकर्मी पर जानलेवा हमला करने का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

नोएडा: मीडियाकर्मी पर जानलेवा हमला करने का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 29 जुलाई (भाषा) नोएडा पुलिस ने एक मीडियाकर्मी पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को वारदात के महज पांच घंटे बाद मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव सर्फाबाद निवासी दीपक के रूप में हुई है और उसके खिलाफ चोरी, मादक पदार्थ तस्करी, गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में 11 मुकदमे दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में दीपक ने एक मीडिया संस्थान के कर्मचारी प्रमोद शर्मा पर उस समय जानलेवा हमला किया जब वह अपने कार्यालय से घर लौट रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत आरोपी की तलाश में जुट गई।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) यमुना प्रसाद ने बताया, ‘‘पुलिस देर रात करीब एक बजे सर्फाबाद स्थित नागोरी फार्म हाउस के पास जांच कर रही थी, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस की तरफ गोलीबारी करते हुए भागने लगा।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया और इसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भाषा सं खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments