scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशनोएडा : शेयर बाजार में निवेश के नाम पर महिला से ठगी का मामला सामने आया

नोएडा : शेयर बाजार में निवेश के नाम पर महिला से ठगी का मामला सामने आया

Text Size:

नोएडा, 21 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में साइबर अपराधियों द्वारा एक महिला से 20 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) प्रीति यादव ने बताया कि श्वेता राय नामक महिला ने मंगलवार की रात रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्हें 25 फरवरी को एक फोन कॉल आई थी और फोन करने वाले व्यक्ति ने शेयर बाजार में फायदा होने का लालच देकर उनसे पैसा निवेश करने को कहा।

यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार महिला ने 28 फरवरी को कुछ पैसा निवेश किया और उनकी धनराशि बढ़ती हुई दिखाई दी। शिकायतकर्ता के अनुसार साइबर अपराधियों ने उन्हें अपने जाल में फंसाकर लगभग 20 लाख रुपये अपने खाते में हस्तांतरित करा लिये।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बाद में जब महिला ने अपनी रकम निकालनी चाही तो उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि साइबर अपराध थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं

मनीषा देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments