नोएडा (उप्र), पांच अगस्त (भाषा) दादरी नगर पालिका परिषद की महिला सभासद के पति की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और अन्य सामान चुरा लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
महिला सभासद अंजुम सैफी के पति हारुन सैफी ने इस संबंध में दादरी थाने में सोमवार रात को मामला दर्ज कराया।
दादरी के थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बीती रात को हारुन सैफी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चोरों ने उनकी नयी आबादी चांद मस्जिद दादरी स्थित साइबर कैफे की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखी करीब 65 हजार रुपए नकदी चुरा ली।
सैफी ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ ग्रेटर नोएडा गए थे, उसी दौरान चोरी की यह घटना हुई।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सैफी एक समाजसेवी हैं और उनकी पत्नी अंजुम सैफी दादरी नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 21 से महिला सभासद हैं।
भाषा सं सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.