scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशनोएडा : धनौरी वेटलैंड के संरक्षण के लिए 25 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई

नोएडा : धनौरी वेटलैंड के संरक्षण के लिए 25 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई

Text Size:

नोएडा (उप्र), 15 फरवरी (भाषा) ग्रेटर नोएडा स्थित धनौरी वेटलैंड के संरक्षण के लिए करीब 25 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई है। इसे भारतीय वन्य जीव संस्थान के सुझावों के अनुरूप संरक्षित किया जाएगा। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया।

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रविंद्र सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया, उप वन संरक्षक (डीएफओ) पीके श्रीवास्तव सहित कुछ सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

दनकौर क्षेत्र में स्थित धनौरी वेटलैंड सारस एवं प्रवासी पक्षियों का बसेरा है। हर साल बड़ी संख्या में यहां प्रवासी पक्षी आते हैं। वन विभाग ने इसे रामासर स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है।

सिंह ने बताया कि वेटलैंड के लिए प्राधिकरण 20 हेक्टेयर जमीन देगा। इसके साथ ही ग्राम समाज की साढ़े चार हेक्टेयर जमीन भी इसके संरक्षण के लिए चिह्नित की गई है। भारतीय वन्य जीव संस्थान के सुझावों के अनुरूप इसे विकसित किया जाएगा, ताकि पक्षियों को प्रवास के दौरान असुविधा न हो और उन्हें भरपूर भोजन उपलब्ध हो सके।

वहीं, कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से धनौरी की तर्ज पर दादरी में बील अकबरपुर वेटलैंड को भी विकसित करने की मांग की है। इस क्षेत्र में सैकड़ों हिरन, पशु पक्षी की मौजूदगी है। उन्होंने इसे हिरण वन्य अभयारण्य घोषित करने की मांग की है।

भाषा सं सिम्मी सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments