scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशपीटर हैंड्के को वर्ष 2019 और ओल्गा तुकार्सजुक को 2018 के लिए नोबेल साहित्य पुरस्कार

पीटर हैंड्के को वर्ष 2019 और ओल्गा तुकार्सजुक को 2018 के लिए नोबेल साहित्य पुरस्कार

नोबल पुरस्कार काफी प्रसिद्ध अवॉर्ड है. हर साल स्वीडिश एकेडमी की तरफ से 16 अवॉर्ड्स दिए जाते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : साहित्य के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार की घोषणा गुरुवार को की गई. साल 2018 और 2019 के लिए साहित्य के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार दिया गया है. पोलिश लेखिका ओल्गा टोकार्कज़ुक को साल 2018 के लिए साहित्य नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया है.

वहीं, साल 2019 के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार के लिए ऑस्ट्रियाई लेखक पीटर हैंडके को दिया गया है.

स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में नोबेल फाउंडेशन ने नोबेल पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की गई.

दोनों ही लेखकों को लगभग 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे.

118 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब दो अवार्ड एक साथ दिए गए हैं. पिछले साल #मीटू विवाद के कारण यह अवार्ड नहीं दिया गया था.

share & View comments