scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशकिसी स्टेडियम का नाम नहीं बदला, केवल संपूर्ण खेल परिसर को नाम दिया गया: उत्तराखंड सरकार

किसी स्टेडियम का नाम नहीं बदला, केवल संपूर्ण खेल परिसर को नाम दिया गया: उत्तराखंड सरकार

Text Size:

देहरादून, 23 मई (भाषा) उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि खेल विभाग द्वारा किसी भी स्टेडियम का नाम नहीं बदला गया है और केवल सम्पूर्ण खेल परिसर को नाम दिया गया है जिसमें स्थापित विभिन्न खेल अवस्थापना सुविधाओं के पूर्व से प्रचलित नाम यथावत रहेंगे।

इस संबंध में प्रभारी अपर निदेशक, खेल, अजय कुमार अग्रवाल द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि देहरादून जिले के रायपुर खेल परिसर, हरिद्वार जिले के रोशनाबाद खेल परिसर, ऊधमसिंह जिले के रूद्रपुर खेल परिसर एवं नैनीताल जिले के हल्द्वानी में स्थित गोलापार खेल परिसर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के दृष्टिगत खिलाड़ियों एवं आगुन्तकों के लिए आयोजन स्थलों की पहचान को देखते हुए उन्हें नाम दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि रायपुर खेल परिसर का नाम रजत जयंती खेल परिसर, गौलापार खेल परिसर का नाम मानसखंड खेल परिसर, रूद्रपुर खेल परिसर का नाम शिवालिक खेल परिसर तथा रोशनाबाद खेल परिसर का नाम योग स्थली खेल परिसर किया गया है।

अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि रजत जयंती खेल परिसर में निर्मित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सोसाइटी सहित अन्य सभी अवस्थापनाओं, मानसखंड खेल परिसर के तहत इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एवं स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स सोसाइटी, हॉकी ग्राउण्ड, तरणताल, मल्टीपरपज हॉल एवं अन्य सभी अवस्थापना सुविधाओं का नाम पूर्ववत रहेगा।

इसी तरह, शिवालिक खेल परिसर के अन्तर्गत निर्मित मनोज सरकार स्टेडियम, मल्टीपरपज हॉल, वेलोड्रम एवं अन्य सभी अवस्थापनाओं के साथ योगस्थली खेल परिसर में निर्मित वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम, मल्टीपरपज हॉल, तरणताल एवं अन्य सभी अवस्थापना सुविधाओं का नाम पूर्ववत रहेगा।

अग्रवाल ने विभिन्न समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में इन खेल परिसरों में स्थापित स्टेडियमों के नए नामकरण किये जाने संबंधी समाचारों को ‘भ्रामक एवं तथ्यों से परे’ बताते हुए कहा कि इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

राज्य सरकार का यह स्पष्टीकरण ऐसे वक्त आया है जब विपक्षी दल कांग्रेस ने इस मुददे को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।

इससे पहले, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि स्टेडियम के नाम बदलने के राज्य सरकार के फैसले का पुरजोर विरोध किया जाएगा।

धस्माना ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार को कांग्रेस के महान नेताओं के नाम से ‘एलर्जी’ है, इसलिए पूर्वाग्रहों से ग्रस्त होकर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी स्टेडियम पर धरना प्रदर्शन करने के अलावा राज्यपाल को इस संबंध में ज्ञापन भी देगी।

भाषा दीप्ति आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments