scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशनारंगी रंग की वंदे भारत ट्रेन के पीछे कोई राजनीति नहीं: रेल मंत्री

नारंगी रंग की वंदे भारत ट्रेन के पीछे कोई राजनीति नहीं: रेल मंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात से इनकार किया है कि नारंगी रंग की वंदे भारत ट्रेन शुरू करने के पीछे कोई राजनीति है। उन्होंने कहा कि रंगों का चयन वैज्ञानिक सोच से प्रेरित था।

मंत्री ने यह टिप्पणी हाल में कुछ पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान की है।

वैष्णव ने कहा, “ मानव आंखों के लिए, दो रंग सबसे आसानी से दिखने वाले माने जाते हैं – पीला और नारंगी। यूरोप में, लगभग 80 प्रतिशत ट्रेन या तो नारंगी होती हैं या उनमें पीले और नारंगी का संयोजन होता है।”

उन्होंने कहा, “ सिल्वर रंग जैसे और भी कई रंग हैं, जो पीले और नारंगी जैसे चमकीले होते हैं लेकिन अगर हम मानव आंखों की दृश्यता की दृष्टि से बात करें तो ये दो (नारंगी और पीले) रंग सबसे अच्छे माने जाते हैं।”

वैष्णव ने कहा कि इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है और यह 100 प्रतिशत वैज्ञानिक सोच है।

उन्होंने कहा कि इन्हीं कारणों से विमानों और जहाजों में ब्लैक बॉक्स नारंगी रंग के होते हैं। मंत्री ने कहा, ‘यहां तक कि बचाव नौकाएं और जीवन रक्षक जैकेट भी नारंगी रंग की होती हैं जिनका इस्तेमाल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल करता है।’

भारतीय रेलवे ने 24 सितंबर को केरल के कासरगोड और तिरुवनंतपुरम के बीच अपनी पहली नारंगी-ग्रे रंग की वंदे भारत ट्रेन शुरू की। यह उन नौ वंदे भारत ट्रेन में से एक थी जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाई थी।

भाषा

नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments