कोलकाता, दो मई (भाषा) दिग्गज फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे की 104वीं जयंती पर उनके बेटे और प्रशंसित फिल्म निर्माता संदीप रे ने कहा कि उनके पास उनके पिता की बेहद लोकप्रिय काल्पनिक जासूसी कहानी ‘फेलूदा’ पर एक और फीचर फिल्म निर्देशित करने की तत्काल कोई योजना नहीं है।
संदीप ने कहा कि उनकी एक योजना है कि वह ‘फेलूदा’ और ‘प्रोफेसर शोंकू’ (जो वैज्ञानिक और आविष्कारक हैं), दोनों पात्रों को लेकर दो भाग वाली फिल्म बनाएंगे, लेकिन इसमें कुछ और समय लगेगा।
वह 2021 में मशहूर फिल्मकार के शताब्दी वर्ष से ही ‘फेलूदा’ और ‘शोंकू’ पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं, जिसके दो भाग होंगे।
उन्होंने आविष्कारक पर एक फिल्म बनाई है, जिसका नाम ‘प्रोफेसर शोंकू ओ एल डोरैडो’ है।
संदीप ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ओटीटी मंचों पर ‘फेलूदा’ के लिए कई परियोजनाएं हैं इसलिए वर्तमान में (जहां तक बड़े पर्दे का सवाल है) फेलूदा को थोड़ा और स्थान दिया जाना चाहिए। बल्कि मैं अब बंगाली लघु कथाओं पर आधारित एक फिल्म का निर्देशन करना चाहता हूं।’’
उन्होंने ‘फेलूदा’ की कहानी पर आधारित कई टीवी फिल्म बनाई हैं।
संदीप ने दक्षिण कोलकाता में 1 बिशप लेफ्रॉय रोड स्थित दिग्गज निर्देशक के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि फेलूदा-शोंकू पर एक दिन जरूर फिल्म बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मेरे पिता के शताब्दी वर्ष समारोह के दौरान पूर्व में योजना बनाई गई थी, हम आशा करते हैं कि दो लोकप्रिय पात्रों फेलूदा और प्रोफेसर शोंकू पर एक दिन जरूर फिल्म बनाई जाएगी, जो दो भागों में होगी।’’
भाषा प्रीति माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.