scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशराज्य की किसी पाठ्यपुस्तक में मलयालम अभिनेता की तस्वीर नहीं : कर्नाटक पाठ्यपुस्तक समिति

राज्य की किसी पाठ्यपुस्तक में मलयालम अभिनेता की तस्वीर नहीं : कर्नाटक पाठ्यपुस्तक समिति

Text Size:

बेंगलुरु, एक फरवरी (भाषा) कर्नाटक पाठ्यपुस्तक सोसाइटी (केटीबीएस) ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि पहली कक्षा से 10वीं कक्षा तक के लिए उसके द्वारा प्रकाशित किसी भी पाठ्यपुस्तक में मलयालम अभिनेता कुंचाको बोबन की डाकिये के तौर पर कोई तस्वीर नहीं है।

सोसाइटी की ओर से यह स्पष्टीकरण तब आया जब बोबन द्वारा सोशल मीडिया में पाठ्यपुस्तक के एक पृष्ठ को पोस्ट करने पर विवाद पैदा हो गया। बोबन की ओर से पोस्ट किये गये पृष्ठ पर डाकिये के रूप में उनकी तस्वीर दिखाई गयी है और अभिनेता ने मलयालम में एक मजाकिया कैप्शन लिखा है कि ‘उन्हें कर्नाटक में एक सरकारी नौकरी मिल गयी है।’

अभिनेता के पोस्ट के बारे में मीडिया में प्रकाशित खबरों के बाद बेंगलुरु ग्रामीण से कांग्रेस के सांसद डी. के. सुरेश ने बोम्मई सरकार पर निशाना साधा था और पाठ्यपुस्तकों की गुणवत्ता पर सवाल उठाये थे।

अभिनेता की कथित तस्वीर और इस बारे में आलोचना के बाद केटीबीएस ने अपना स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा, ‘‘हमने मीडिया रिपोर्ट के बाद इसकी सत्यता जानने का प्रयास किया और पहली कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के लिए तैयार किसी भी पाठ्यपुस्तक में अभिनेता की कोई तस्वीर नहीं है।’’

कांग्रेस सांसद पर पलटवार करते हुए पूर्व प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने भी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि अभिनेता की तस्वीर सरकार की ओर से तैयार कराई गई पाठ्यपुस्तक में नहीं है, अलबत्ता यह एक निजी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक में जरूर है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह किसी निजी प्रकाशक द्वारा प्रकाशित तस्वीर है और इसका हमारी पाठ्यपुस्तकों से कोई लेना-देना नहीं है। सांसद या तो गुमराह कर रहे हैं या खुद गुमराह हैं।’’

भाषा सुरेश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments