scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमदेशएसडीएमसी स्कूलों में विद्यार्थियों के 'धार्मिक पोशाक' पहनने पर रोक का कोई आदेश नहीं: अधिकारी

एसडीएमसी स्कूलों में विद्यार्थियों के ‘धार्मिक पोशाक’ पहनने पर रोक का कोई आदेश नहीं: अधिकारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) दक्षिण दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि उन्होंने स्कूलों में विद्यार्थियों को ”धार्मिक पोशाक” पहनने से रोकने के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया है।

इससे पहले निगम की शिक्षा समिति की अध्यक्ष ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि स्कूलों में विद्यार्थी ‘धार्मिक पोशाक’ पहन कर नहीं आये। इसके एक दिन बाद एसडीएमसी का बयान आया है।

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि नगर निकाय के शिक्षा विभाग ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पत्र में जारी निर्देश किसी व्यक्ति के विचार हैं न कि विभाग के।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने स्कूलों में विद्यार्थियों को धार्मिक पोशाक पहनने की अनुमति नहीं देने के बारे में कोई आदेश जारी नहीं किया है। हमें अभी तक शिक्षा समिति के अध्यक्ष द्वारा धार्मिक पोशाक में विद्यार्थियों को अनुमति नहीं देने के बारे में कोई पत्र नहीं मिला है।’’

एसडीएमसी की शिक्षा समिति की अध्यक्ष नितिका शर्मा ने शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कोई भी छात्र ‘धार्मिक पोशाक’ में स्कूलों में न आए।

पत्र में शर्मा ने लिखा, ‘‘हाल ही में, यह देखा गया है कि कुछ माता-पिता अपने बच्चों को धार्मिक पोशाक में स्कूल भेज रहे हैं जो सही नहीं है। इससे छात्रों में असमानता की मानसिकता विकसित हो सकती है, जो उनके भविष्य के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘इन सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए, सभी जोनल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया जाना चाहिए कि विद्यार्थी केवल स्कूल प्रतियोगिताओं और त्योहारों के दौरान ड्रेस के अलावा अन्य पोशाक पहन सकें। सामान्य दिनों में, छात्रों को स्कूल ड्रेस में उपस्थित होना चाहिए।’’

एसडीएमसी के करीब 568 प्राथमिक स्कूल है जिनमें लगभग ढाई लाख विद्यार्थी हैं । इन स्कूलों में पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई होती है ।

भाषा रंजन अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments