हाफलोंग (असम), 19 जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को कहा कि राज्य में पिछले दो दिनों के दौरान बड़ी संख्या में कोविड संक्रमण के नए मामले मिलने के बावजूद महामारी से संबंधित कोई नयी पाबंदी तब तक नहीं लगाई जाएगी, जब तक कोविड मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की दर काबू में रहती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य 15 फरवरी से पहले सभी पात्र आबादी के पूर्ण टीकाकरण का है। सरमा ने कहा कि राज्य में भले संक्रमण के नए मामले बढ़े हों, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने की दर अभी 12 फीसदी है।
मुख्यमंत्री ने यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा, ‘‘जब तक अस्पतालों पर दबाव नहीं पड़ता, तब तक यहां कोई नयी पाबंदी या मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू नहीं की जाएगी।’’ असम में मंगलवार को एक दिन में रिकॉर्ड 8,072 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले थे। राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6,61,789 हो गई है, जबकि कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 6,233 हो गई है।
भाषा
संतोष अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.