scorecardresearch
Friday, 27 September, 2024
होमदेशपुडुचेरी में कोविड का कोई नया मामला नहीं, आठ दिन से कोविड से मुक्त है

पुडुचेरी में कोविड का कोई नया मामला नहीं, आठ दिन से कोविड से मुक्त है

Text Size:

पुडुचेरी, सात अप्रैल (भाषा) पुडुचेरी में लगातार आठवें दिन भी कोविड महामारी का कोई नया मामला नहीं मिला है और केंद्र शासित प्रदेश में कोई भी मरीज़ संक्रमण का इलाज नहीं करा रहा है। प्रदेश आठ दिन से कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त है।

स्वास्थ्य विभग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोविड का न कोई नया मामला मिला है और न किसी की संक्रमण से मौत हुई है।

उसमें बताया गया है कि संक्रमण के कारण 1962 लोगों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में 161 नमूनों की जांच की गई है। प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 1,65,774 हैं जिनमें से 1,63,812 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

श्रीरामुलु ने बताया कि विभाग अब तक कोविड रोधी टीके की 16,50,932 खुराकें लगा चुका है। इनमें से 9,56,716 पहली खुराक, 6,78,695 दूसरी खुराक और 15,521 बूस्टर खुराक हैं।

भाषा

नोमान मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments