scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशअंडमान-निकोबार में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं, केवल नौ मरीज उपचाराधीन

अंडमान-निकोबार में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं, केवल नौ मरीज उपचाराधीन

Text Size:

पोर्ट ब्लेयर, एक मार्च (भाषा) अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है और केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर केवल नौ रह गई है। यहां मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन के मुताबिक, अंडमान-निकोबार में अब तक संक्रमण के कुल 10,017 मामले आए हैं। केंद्र शासित प्रदेश में गत 24 घंटे के दौरान एक और मरीज के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त होने वालों की कुल संख्या 9,879 हो गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक यहां 129 लोगों की जान महामारी में गई है।

जानकारी के मुताबिक, प्रशासन द्वारा यहां अब तक करीब सात लाख नमूनों की कोविड जांच कराई गई है जबकि 3.02 लाख लोगों का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments