scorecardresearch
Tuesday, 11 March, 2025
होमदेशअसम आने वाले यात्रियों की 15 फरवरी से अनिवार्य कोविड-19 जांच नहीं

असम आने वाले यात्रियों की 15 फरवरी से अनिवार्य कोविड-19 जांच नहीं

Text Size:

गुवाहाटी, 14 फरवरी (भाषा) असम सरकार ने कहा है कि हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशनों एवं अस्पतालों में मंगलवार से अनिवार्य कोविड-19 जांच बंद कर दी जाएगी, हालांकि बीमारी के लक्षण वाले लोग स्वेच्छा से यह जांच करा सकेंगे।

असम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग गोयल ने कहा कि प्रदेश और देश में कोविड-19 संक्रमण दर में धीरे-धीरे कमी आ रही है ।

गोयल ने कहा, ‘‘हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और सड़क माध्यम से राज्य की सीमा में प्रवेश आगमन पर अनिवार्य जांच बंद कर दी जाएगी। हालांकि, बीमारी के लक्षणों वाले लोगों से किसी भी कोविड परीक्षण केंद्र में जांच कराने का अनुरोध किया जाता है ।’’

उन्होंने कहा कि यह छूट मंगलवार से प्रभावी होगी और भविष्य में बदलते परिदृश्य के अनुसार इसकी समीक्षा की जायेगी ।

वर्तमान में, वायरस के प्रसार पर नियंत्रण के लिये हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और सड़क मार्ग से असम में प्रवेश करने वाले यात्रियों की जांच सहित सख्त उपायों पर अमल किया जा रहा है।

आदेश में यह भी कहा गया है कि भारत में पूरी तरह से टीकाकरण कराने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है, और केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस मामलों की घटती संख्या को देखते हुए विभिन्न छूट दी गई है।

असम में सोमवार को संक्रमण के 79 नये मामले सामने आये जबकि चार अन्य मरीजों की मौत हो गयी है ।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments