scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशदिल्ली में अभी नहीं लगेगा लॉकडाउन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सबसे जरूरी: केजरीवाल

दिल्ली में अभी नहीं लगेगा लॉकडाउन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सबसे जरूरी: केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वेव के दौरान मौत कम हो रही है और लोगों को अस्पताल जाने की भी कम जरूरत पड़ रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि राज्य में लॉकडाउन लगाने की फिलहाल सरकार की कोई मंशा नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग अगर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे तो लॉकडाउन लगाने की नौबत नहीं आएगी.

उन्होंने कहा, ‘हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते और ऐसा करने की हमारी मंशा नहीं है. जरूरत न पड़ने पर घर से बाहर मत निकलिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करिए.’

कोरोनावायरस संक्रमण से ठीक होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने फिर से काम संभाला है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं फिर से आप लोगों की सेवा में हाजिर हूं. मैं सात-आठ दिन होम आइसोलेशन में रहा.’

दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार को लेकर केजरीवाल ने चिंता जताई और कहा कि होम आइसोलशन में रहते हुए मैं इस पर नजर बनाए हुए था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में और पूरे भारत में तेजी से कोरोना बढ़ रहा है और इसकी रफ्तार काफी तेज है.


यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक्शन में पीएम मोदी, आज शाम बुलाई इमरजेंसी मीटिंग


रविवार को आ सकते हैं कोविड के 22 हजार से ज्यादा मामले 

केजरीवाल ने कहा कि शनिवार के हेल्थ बुलेटिन में 20 हजार से ज्यादा मामले दिल्ली में आए लेकिन रविवार को 22 हजार से ज्यादा कोविड के मामले आएंगे.

केजरीवाल ने कहा कि सभी आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि घबराने की बात नहीं है.

उन्होंने बताया कि पिछले साल सात मई को भी 20 हजार के करीब मामले आए थे और 341 मौतें हुई थी. लेकिन कल जब 20 हजार मामले आए थे, तब सिर्फ सात मौत हुई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वेव के दौरान मौत कम हो रही है और लोगों को अस्पताल जाने की भी कम जरूरत पड़ रही है.

उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में कम से कम प्रतिबंध लगाना चाहते हैं ताकि लोगों की रोजी-रोटी चलती रहे.

केजरीवाल ने कहा कि सोमवार को डीडीएमए की एक और बैठक होनी है जिसमें हम हालात का जायजा लेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी दिल्ली के लोगों ने कोरोना की लहर को पार किया है और इस बार भी हम ऐसा करेंगे. उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की और कहा कि वैक्सीन लगवाने से संक्रमण का खतरा थोड़ा कम होगा.

बता दें कि दिल्ली उन राज्यों में है जो कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन से सबसे ज्यादा प्रभावित है. शनिवार को दिल्ली में कोविड के 20,181 मामले आए थे और सात लोगों की मौत हुई थी. वहीं रविवार को पिछले घंटे में भारत में 1.5 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम इमरजेंसी बैठक भी करेंगे.


यह भी पढ़ें: ‘अब समझ में आवत.. केतनी बुरी बेमारी बा’- कोरोना काल में ग्रामीण भारत की सच्चाई बयां करती ‘पुद्दन कथा’


 

share & View comments