रांची, 31 जनवरी (भाषा) कांग्रेस से वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह के इस्तीफे के बाद पार्टी की झारखंड इकाई में गड़बड़ी की अटकलों को खारिज करते हुए नव नियुक्त राज्य प्रभारी अविनाश पांडे ने सोमवार को कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में किसी भी मुद्दे पर मतभेद नहीं है।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका तब लगा जब झारखंड के प्रभारी सिंह हाल में भाजपा में शामिल हो गए।
पांडे ने सिंह का स्थान लिया है और उन्होंने सोमवार को राज्य नेतृत्व के साथ लंबी बैठकें कीं।
पांडे ने कहा, “मैं सभी नेताओं से मिला हूं और किसी ने भी किसी मुद्दे पर असहमति नहीं जताई है। झारखंड में हमारी एक मजबूत गठबंधन सरकार है, जिसका नेतृत्व युवा नेता हेमंत सोरेन कर रहे हैं और हमें अपने घोषणापत्र में उन लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए गंभीर और संवेदनशील होना चाहिए, जिन्होंने हम पर विश्वास किया है।”
भाषा
नोमान रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.