scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशअग्निपथ योजना के तहत भर्ती कैडेट की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं: वायुसेना अधिकारी

अग्निपथ योजना के तहत भर्ती कैडेट की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं: वायुसेना अधिकारी

Text Size:

बेंगलुरु, 15 जून (भाषा) एअर मार्शल मानवेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बल नई शुरू की गई अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए ‘युवा अग्निवीरों’ की भर्ती करते समय कैडेट की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करेंगे।

केंद्र ने मंगलवार को 17.5 साल से 21 साल तक के युवाओं को चार साल का सैन्य प्रशिक्षण देने वाली ‘अग्निपथ’ योजना शुरुआत की। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, कैडेट सेवा छोड़ सकते हैं या यदि वे चाहें तो सैन्य सेवाओं में नियमित भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यालय प्रशिक्षण कमान के एअर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एअर मार्शल सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आपको पुन: आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह (अग्निपथ योजना) काम करेगी। (अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए गए कैडेट की) गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा।’’

वह सेवानिवृत्त अधिकारियों के अग्निपथ योजना की आलोचना करने से संबंधित सवाल का जवाब दे रहे थे।

एअर मार्शल ने कहा कि तेजी से बदलती दुनिया में चीजों को करने का सिर्फ एक तरीका नहीं हो सकता है।

‘अग्निवीरों’ के सेवा से बाहर होने के बाद सरकारी नौकरियों में आरक्षण या वरीयता के सवाल पर एअर मार्शल सिंह ने कहा कि उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और असम राइफल्स जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में वरीयता दी जाएगी।

भाषा नेत्रपाल उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments