नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) के अध्यक्ष के. के. बासा को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि संस्कृति मंत्रालय ने हाल ही में इस आशय के संबंध में एक आदेश जारी किया है।
संस्कृति मंत्रालय की ओर से 10 मई को जारी एक आदेश के मुताबिक राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रो. किशोर के. बासा को छह महीने की अवधि के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आदेश के मुताबिक, यह उनके कार्यभार संभालने की अवधि 10.05.2023 से नियमित पदस्थापन होने तक या अगले आदेश तक जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बासा से पहले एएसआई के अतिरिक्त महानिदेशक (संरक्षण और विश्व विरासत) जान्हवीज शर्मा को एएसआई के महानिदेशक के रूप में प्रभार दिया गया था।
कर्नाटक कैडर की 1991 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी वी विद्यावती के शीर्ष पद के प्रभार से मुक्त होने के तुरंत बाद शर्मा को पद का प्रभार दिया गया था।
हाल ही में पर्यटन मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी नियुक्त होने से पहले तक वह एएसआई महानिदेशक के रूप में कार्यरत थीं।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.