scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशयौन उत्पीड़न के आरोपों पर एनएलआईयू के प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा

यौन उत्पीड़न के आरोपों पर एनएलआईयू के प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा

Text Size:

भोपाल, 12 मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (एनएलआईयू) के कुछ विद्यार्थियों द्वारा कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद उक्त प्रोफेसर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने शनिवार को इस आशय की जानकारी दी।

हालांकि, पुलिस ने बताया कि अभी तक प्रोफेसर के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों की गई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को इसकी उच्चस्तरीय पुलिस जांच के आदेश दिए थे। वहीं, आरोप झेल रहे प्रोफेसर का दावा है कि उन्हें निहित स्वार्थ के कारण परेशान किया जा रहा है।

भोपाल के पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर ने पीटीआई/भाषा से कहा, ‘‘अभी तक किसी विद्यार्थी ने हमसे शिकायत नहीं की है। एक महिला पुलिस अधिकारी उनके संपर्क में हैं लेकिन उन्होंने शिकायत दर्ज कराने के लिए कुछ और समय मांगा है।’’

संपर्क करने पर एनएलआईयू छात्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निपुण निकेत ने कहा, ‘‘हम अपने कुलपति डॉ वी. विजय कुमार से इस संबंध में परामर्श करने जा रहे हैं। वह हमारे कुलाधिपति और मप्र उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से इसपर चर्चा करेंगे और उसी आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा। इसमें कई लड़कियां शामिल हैं और इस पूरा मामले उनके करियर से जुड़ा है।’’

भाषा दिमो अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments