पटना, 20 मई (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को शहरी विकास और आवास विभाग की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी जिनकी कुल लागत 1,002 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कुमार ने पटना शहर में नौ पंपिंग सुविधाओं को जोड़ने वाले एक एकीकृत नियंत्रण और कमान केंद्र (आईसीसीसी) का भी उद्घाटन किया।
आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘नीतीश कुमार ने यहां एक समारोह में बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बीयूआईडीसीओ) की मुख्यमंत्री व्यापक शहरी विकास योजना के तहत 1,002 करोड़ रुपये की 1,327 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।’’
इसमें कहा गया कि नीतीश ने गांधी मैदान में एक आईसीसीसी से जुड़ी नौ पंपिंग सुविधाओं (एकीकृत जल-स्तर, तापमान और कंपन सेंसर से युक्त) का भी उद्घाटन किया।
बयान में कहा गया कि ये उपकरण जल-स्तर नियंत्रण में सहायता करेंगे तथा मानसून के दौरान जलभराव को रोकने के लिए पंपों की समय पर सक्रियता को सुनिश्चित करेंगे।
भाषा संतोष नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.