scorecardresearch
Monday, 26 January, 2026
होमदेशनीतीश ने पटना में महादलित टोला में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया

नीतीश ने पटना में महादलित टोला में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया

Text Size:

पटना, 26 जनवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना के फूलवारी शरीफ क्षेत्र में स्थित मरांची महादलित टोला में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया।

कुमार ने गणतंत्र दिवस समारोह के बाद मरांची महादलित टोला पहुंचे। वह वर्षों से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर ऐसा करते आ रहे हैं।

परंपरा के अनुसार, स्थानीय निवासी सिद्धेश्वर मांझी ने ध्वजारोहण किया।

मुख्यमंत्री ने समारोह के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हर साल, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर, मैं महादलित टोला जाता हूं और ध्वजारोहण समारोह में भाग लेता हूं। यह परंपरा मैंने 2011 में शुरू की थी।’

मुख्यमंत्री ने स्थानीय निवासियों से बातचीत करते हुए आश्वासन दिया कि मरांची महादलित टोला में एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यहां स्थानीय स्वास्थ्य उप-केंद्र के लिए सड़कें, चारदीवारी, एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक माध्यमिक विद्यालय जल्द ही बनवाए जाएंगे।”

समारोह में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य संजय झा, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी और कई विधायक तथा अधिकारी उपस्थित थे।

इससे पहले दिन में, मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक आवास 1, अणे मार्ग पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

भाषा कैलाश जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments