मधुबनी (बिहार), 27 जनवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपनी ‘समृद्धि यात्रा’ के दौरान मधुबनी जिले में लगभग 391 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत व शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने जिले में जारी योजनाओं और विकास कार्यों की भी समीक्षा की।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘मुख्यमंत्री ने 298 करोड़ रुपए की लागत वाली 101 परियोजनाओं/योजनाओं का शिलान्यास किया और 93 करोड़ रुपये की लागत वाली 294 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने झंझारपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत अररिया संग्राम में स्थित मिथिला हाट फेज-2 (रिवरफ्रंट डेवलपमेंट) का भी निरीक्षण किया।’’
बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने मधुबनी में निर्माणाधीन अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, जयनगर शहीद चौक के पास रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण तथा मधुबनी शहर के लिए प्रस्तावित रिंग रोड परियोजना को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने लौकही प्रखंड के बंगामा गांव के पास लगभग 450 एकड़ भूमि को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव से जुड़ी परियोजना पर भी चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी जारी परियोजनाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी की जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “इन कार्यों के पूर्ण होने से न केवल लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि यह क्षेत्र के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगे।”
कुमार ने अररिया संग्राम में नव निर्मित ‘जीविका भवन’ का भी उद्घाटन किया।
भाषा कैलाश
शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
