पटना, सात जनवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सिवान जिले में 109 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
कुमार ने अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के तहत सिवान जिले में 127 परियोजनाओं का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘मुख्यमंत्री ने सिवान जिले के नारायणपुर गांव में प्रस्तावित सिवान बाइपास (13.80 किलोमीटर लंबे) के निर्माण के लिए स्थल का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने जिले के करहानु बाजार क्षेत्र में जीविका दीदियों द्वारा आयोजित एक समारोह में भाग लिया।’’
जीविका दीदियां जीविका परियोजना के तहत स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़ी महिलाएं हैं, जिसका उद्देश्य ग्रामीण गरीबों को सशक्त बनाना है।
बयान के अनुसार, ‘‘मुख्यमंत्री ने सिवान जिले में राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता भी की। बैठक के दौरान सिवान के जिलाधिकारी (डीएम) मुकुल कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री के समक्ष जिले में जारी योजनाओं और परियोजनाओं के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी।’’
मुख्यमंत्री को बैठक के दौरान ‘बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना’, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, हर घर में नल का जल और उनका रखरखाव, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी और मुख्यमंत्री कृषि बिजली कनेक्शन योजना समेत जिले में जारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया है कि बैठक में जिले के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
बैठक में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि क्षेत्र में बिजली की निर्बाध आपूर्ति प्रदान करने के लिए सरकार जल्द ही जिले के मैरवा क्षेत्र में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण करेगी।
बैठक में यह भी घोषणा की गई कि संबंधित अधिकारी जल्द ही उत्तर प्रदेश में घाघरा नदी पर बने दो पुलों को सिवान से जोड़ने के लिए संपर्क सड़कों का निर्माण कराएंगे।
भाषा अनवर सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.