नई दिल्ली: भाजपा ने नीतीश कुमार से छपरा जहरीली शराब कांड को लेकर इस्तीफा मांगा है. भाजपा विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा, ‘सारण में जहरीली शराब से मौत सरकार द्वारा कराया गया नरसंहार है, इसलिए सीएम नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘जहरीली शराब से बिहार में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार को मृतकों के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए. नीतिश कुमार संवेदनशील बयान देते रहें हैं.‘
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने, ‘नीतीश फ्रस्ट्रेशन में आ गए हैं. बिहार में शराब बंद है, लेकिन हर जगह बिकता है.’
उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार सरकार चलाने के लिए मानसिक रूप से फिट नहीं हैं.’
Nitish Kumar is not mentally fit to run the government.
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 14, 2022
आज जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले को लेकर बिहार विधानसभा में भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया. बीजेपी विधायकों ने नीतीश कुमार और बिहार सरकार के खिलाफ वेल में आकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायकों को समझाने-बुझाने की कोशिश भी की लेकिन वे नहीं माने. सत्र शुरु होते ही बीजेपी विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया जिसकी वजह से विधानसभा की कार्रवाई प्रभावित हुई. आज भाजपा के कई नेता और विधायक छपरा भी जाएंगे.
‘नाटक कर रहे हैं’
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, ‘अभी छपरा में शराबकांड हुआ है जिसमें लोगों की मृत्यु हुई है, तो ये लोग(भाजपा) 3-4 महीने पहले कहां थे. जब गोपालगंज कांड हुआ था तब भाजपा वाले मौन धारण किए हुए थे. तब कोई कुछ क्यों नहीं बोल रहा था?’
आज केवल नाटक कर रहे थे। जब सत्र चल रहा हो तो बीच में इस तरह का नाटक करना उचित नहीं है। दरअसल, इनके पास कोई मुद्दा नहीं है, ये 2024 को लेकर डरे हुए हैं: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पटना pic.twitter.com/WFM9tBFH4Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2022
उन्होंने कहा, ‘आज केवल नाटक कर रहे थे. जब सत्र चल रहा हो तो बीच में इस तरह का नाटक करना उचित नहीं है. दरअसल, इनके पास कोई मुद्दा नहीं है, ये 2024 को लेकर डरे हुए हैं.’
39 की मौत, कई गंभीर
बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से दो दिनों में मरने वालों की संख्या 39 पहुंच चुकी है. घटना मशरक और इसुआपुर थाना क्षेत्र की है. अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. अब तक 17 मृतकों का पोस्टमार्टम हो चुका है.
‘जो पिएगा वो मरेगा’
इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले थे, ‘जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं. लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराबबंदी है तो खराब शराब ही मिलेगी. जो शराब पिएगा, वो मरेगा. जहरीली शराब बनाने वाले धंधेबाजों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने अधिकारियों को कहा है कि गरीबों को न पकड़ें बल्कि जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें. शराबबंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है कई लोगों ने शराब छोड़ दी है.’
कौन है इस मौत का जिम्मेदार
छपरा में शराबबंदी पर भाजपा नीतीश कुमार पर हमलावर है. भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि वह शराबबंदी के समर्थन में हैं लेकिन इसकी समीक्षा होनी चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार को इस विफलता की जिम्मेदारी लेकर विधानसभा में और भाजपा के विधायकों से क्षमा मांगनी चाहिए.’
वहीं बिहार भाजपा ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला किया है. बिहार भाजपा ने ट्वीट किया, ‘मौत की मातम से पसरा है सन्नाटा, सोचिए इन परिवारों की कैसे कटी होगी रात! कौन है इन मौतों का जिम्मेदार? बताएं हठधर्मी नीतीश कुमार!’
मौत की मातम से पसरा है सन्नाटा,
सोचिए इन परिवारों की कैसे कटी होगी रात!कौन है इन मौतों का जिम्मेदार?
बताएं हठधर्मी नीतीश कुमार !#बेबस_बिहार pic.twitter.com/MxIQANEBtR— BJP Bihar (@BJP4Bihar) December 15, 2022