scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशनीति आयोग की बैठक: सैनी ने हरियाणा के लिए दृष्टि दस्तावेज-2047 प्रस्तुत किया

नीति आयोग की बैठक: सैनी ने हरियाणा के लिए दृष्टि दस्तावेज-2047 प्रस्तुत किया

Text Size:

चंडीगढ़/गंगटोक, 24 मई (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को दृष्टि दस्तावेज-2047 पेश किया, जिसमें 2047 तक विकसित भारत बनने के राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने में राज्य के योगदान को रेखांकित किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में राज्य के दृष्टि दस्तावेज में हरियाणा के 2047 तक एक हजार अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य और 50 लाख नये रोजगार सृजित करने का लक्ष्य रेखांकित किया गया।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री की दृष्टि, नीतियों और निर्णयों ने लगातार राष्ट्रीय हित में काम किया है।

उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय दृष्टि में हरियाणा का सक्रिय योगदान सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार ने राष्ट्र के दृष्टि दस्तावेज के अनुरूप राज्य दृष्टि दस्तावेज-2047 तैयार किया है।’

उन्होंने कहा कि राज्य दृष्टि दस्तावेज में वर्ष 2047 तक हरियाणा को एक हजार अमेरिकी अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

वहीं गंगटोक से मिली खबर के अनुसार, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने शनिवार को सिक्किम और पश्चिम बंगाल में हिमालय की तलहटी में स्थित सिलीगुड़ी के बीच एक विश्व स्तरीय राजमार्ग की मांग की, ताकि इस क्षेत्र में संपर्क को बढ़ावा दिया जा सके।

उन्होंने नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में कहा कि इस तरह के राजमार्ग से रणनीतिक और आर्थिक गतिशीलता को बढ़ावा मिलेगा।

तमांग ने कहा कि सिक्किम को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क एनएच-10 को भी हर मौसम में परिवहन के लिए बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 2023 की बाढ़ के दौरान इसे भारी नुकसान पहुंचा था और भूस्खलन के कारण अक्सर इसे बंद कर दिया जाता है।

तमांग ने नेपाल के साथ राज्य की सीमा पर स्थित चेवा भंजयांग में एक एकीकृत जांच चौकी और सीमा पार व्यापार को बढ़ावा देने के लिए इसे जोड़ने वाले एक मल्टीमॉडल कॉरिडोर की भी मांग की।

उन्होंने कहा, ‘सिक्किम 2047 के विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ मजबूती से जुड़ा हुआ है और भारत सरकार से निरंतर समर्थन की उम्मीद करता है।’

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि बैठक में तमांग ने राज्य की सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) को बढ़ाने और ‘भारत की पहली हरित राजधानी और हरित गंतव्य’ के रूप में उभरने की योजना प्रस्तुत की, जो स्थिरता, नवाचार और समावेशी विकास के सिद्धांतों पर आधारित है।

भाषा अमित सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments