scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशPM मोदी की अध्यक्षता में 'नीति आयोग' की बैठक शुरू, 8 गैर भाजपा शासित राज्यों के CM ने नहीं लिया भाग

PM मोदी की अध्यक्षता में ‘नीति आयोग’ की बैठक शुरू, 8 गैर भाजपा शासित राज्यों के CM ने नहीं लिया भाग

अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, ममता बनर्जी, के चंद्रशेखर राव, अशोक गहलोत, नीतीश कुमार और पिनाराई विजयन नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की आठवीं बैठक की अध्यक्षता की. ‘विकसित भारत@ 2047: रोल ऑफ टीम इंडिया’ पर आधारित यह बैठक दिल्ली के प्रगति मैदान में नए कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई है. नीति आयोग के अध्यक्ष के रूप में, पीएम मोदी ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया.

कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने परिषद की बैठक में भाग लिया. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बैठक में भाग लिया.

बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल रहे. 

नीति आगे के के बयान में कहा गया कि “दिन भर चलने वाली इस बैठक के दौरान आठ प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें (i) विकसित भारत@2047, (ii) एमएसएमई पर जोर, (iii) बुनियादी ढांचा और निवेश, (iv) अनुपालन को कम करना, (v) महिला सशक्तिकरण, (vi) स्वास्थ्य और पोषण, (vii) कौशल विकास, और (viii) क्षेत्र के विकास और सामाजिक बुनियादी ढांचे के लिए गति शक्ति, शामिल है.”

इसमें कहा गया था, “बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों/उपराज्यपालों, के साथ साथ केंद्रीय मंत्रियों और नीति आयोग के अधिकारियों और सदस्यों की भागीदारी होगी.”

8वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की तैयारी के रूप में, दूसरा मुख्य सचिव सम्मेलन जनवरी 2023 में आयोजित किया गया था, जहां इन विषयों पर व्यापक चर्चा की गई थी.

इसने आगे कहा, “सम्मेलन से पहले विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और चिकित्सकों के साथ व्यापक हितधारक परामर्श और विचार-मंथन सत्र आयोजित किए गए थे ताकि जमीनी स्तर के दृष्टिकोण को अच्छी तरह से विकसित किया जा सके.”

नीति आयोग ने आगे कहा, “यह 8वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक भारत के जी20 प्रेसीडेंसी की पृष्ठभूमि में भी आयोजित की जा रही है. भारत का जी20 आदर्श वाक्य ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ अपने सभ्यतागत मूल्यों और प्रत्येक देश की भूमिका के बारे में अपनी दृष्टि बताता है. हमारे ग्रह का भविष्य बनाने में.”

सात मुख्यमंत्री- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए. जापान और सिंगापुर की यात्रा पर गए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन भी आज की बैठक में उपस्थित नहीं थे.


यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने बॉम्बे और मद्रास उच्च न्यायालयों के लिए नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की


 

share & View comments