नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), राउरकेला, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), एनआईटी और अन्य संस्थानों में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के वास्ते शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (सीएसएबी) 2025 का समन्वय करेगा।
एनआईटी राउरकेला के निदेशक और सीएसएबी के अध्यक्ष उमामहेश्वर राव ने कहा कि सीएसएबी 2025 को पूरे देश में जेईई (मेन) उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए एक निर्बाध, पारदर्शी और समावेशी सीट आवंटन प्रक्रिया प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
उन्होंने कहा, “इसके साथ ही, विदेश में छात्रों के प्रत्यक्ष प्रवेश (डीएएसए), 2025 भारत के अग्रणी प्रौद्योगिकी संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय छात्रों का स्वागत करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।”
राव ने कहा, “ मजबूत डिजिटल प्रणालियों, बहुभाषी सहायता और समर्पित पहुंच पहल के साथ, हम सभी उम्मीदवारों के लिए एक सुचारू और छात्र-केंद्रित प्रवेश अनुभव सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”
एनआईटी राउरकेला ने यह भी पुष्टि की है कि पूर्वोत्तर राज्यों और चुनिंदा केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवारों के लिए सीएसएबी-एनईयूटी दौर जून 2025 में शुरू होगा जो ऐसी सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों के लिए एआईसीटीई की आरक्षण योजना के अंतर्गत होगा।
एनआईटी राउरकेला एनआईटी व्यवस्था का नेतृत्व करेगा, जबकि आईआईटी कानपुर आईआईटी व्यवस्था का नेतृत्व करेगा और ये दोनों संस्थान संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) के 2025 संस्करण की सह-मेजबानी करेंगे। जोसा 2025 की गतिविधियां जून 2025 के पहले सप्ताह में शुरू होंगी।
अधिकारियों ने बताया कि जोसा के 2025 संस्करण में सीट आवंटन के छह दौर होंगे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ‘पिछले वर्षों की तरह, सीएसएबी भी जोसा 2025 के सभी दौर के बाद खाली सीटों को भरने के लिए सीट आवंटन के सीएसएबी-विशेष दौर का आयोजन करेगा। इस वर्ष, सीएसएबी-विशेष तीन दौर का होगा।”
उन्होंने कहा, “ सीएसएबी अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप, दमन और दीव, तथा दादरा और नगर हवेली जैसे केंद्र शासित प्रदेशों के छात्रों के लिए चयनित एनआईटी में सीट आवंटन के अतिरिक्त दौर का समन्वय करेगा।”
भाषा नोमान माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.