scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशनिर्मला सीतारमण ने आपदा से जूझ रहे तमिलनाडु की जनता का अपमान किया: राज्य सरकार

निर्मला सीतारमण ने आपदा से जूझ रहे तमिलनाडु की जनता का अपमान किया: राज्य सरकार

Text Size:

चेन्नई, 22 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के वित्त मंत्री टी. थेनारासु ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के अनुरोध के अनुसार धन उपलब्ध कराने से ‘असभ्यतापूर्वक इनकार’ करके आपदा से जूझ रहे राज्य की जनता का अपमान किया है।

थेनारासु ने आज राष्ट्रीय राजधानी में सीतारमण की प्रेस वार्ता का हवाला देते हुए कहा, “उन्होंने ऐसी भाषा में जवाब दिया, जैसे किसी दुश्मन देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रही हों।

सीतारमण ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए राज्य प्रशासन की कार्यप्रणाली को दोषपूर्ण बताया था।

तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से राज्य में हुए बारिश को “गंभीर आपदा” घोषित करने और तमिलनाडु को राहत के रूप में 21,000 करोड़ रुपये देने की मांग की थी।

थेनारासु ने यहां एक कड़े बयान में कहा, “लेकिन केंद्र ने इनकार कर दिया। यह बात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अहंकारी लहजे में कही थी, वह यही भाषा जानती हैं।”

उन्होंने कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और चेंगलपट्टू जिलों में 4 दिसंबर को भारी बारिश हुई और तिरुनेलवेली, तुत्तुकडी़, कन्याकुमारी और तेनकासी जिलों में 17 और 18 दिसंबर को बहुत भारी बारिश हुई, जिसके परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर बाढ़ आई।”

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार द्वारा उठाए गए एहतियाती कदमों के कारण ही एक त्रासदी टल गई।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments