scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेश'भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और आगे भी रहेगी' - वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

‘भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और आगे भी रहेगी’ – वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

बजट 2023-24 पर आम चर्चा के दौरान सीतारमण ने कहा, 'भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और आगे भी रहेगी.'

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि अगर मैं कम शब्दों में बजट 2023-24 को स्पष्ट करूं तो यह भारत के विकास को संतुलित रखने वाला बजट है.

बजट 2023-24 पर आम चर्चा के दौरान सीतारमण ने कहा, ‘भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और आगे भी रहेगी.’

उन्होंने कहा कि नई कर व्यवस्था को ‘बहुत आकर्षक’ बनाया गया है, जिसमें मध्यम वर्ग के लिए व्यक्तिगत करों में कमी पर जोर दिया गया है.

वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को करप्शन पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. कांग्रेस की सरकारें बिना सोचे समझे कदम उठाती हैं.

हाल के बजट के अन्य हाई पॉइंट्स का उल्लेख करते हुए सीतारमण ने कहा कि सरकार ने कृषि ऋण और उर्वरक सब्सिडी में वृद्धि से किसानों को बढ़ती वैश्विक कीमतों से बचाया है.

उन्होंने विपक्ष के आरोपों का भी जवाब दिया कि खाद्य सब्सिडी में कटौती की गई है. उन्होंने कहा, ‘मैंने खाद्य सब्सिडी को लगभग दोगुना बढ़ाकर 1.97 लाख करोड़ रुपये कर दिया है.’

सीतारमण ने कहा कि कुल संसाधनों को राज्यों को ट्रांसफर किया जा रहा है, केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत करों में केंद्र का हिस्सा 17.98 लाख करोड़ रुपया होगा. उन्होंने कहा, ‘यह पिछले साल की तुलना में 1.55 लाख करोड़ रुपये अधिक है.’


यह भी पढ़ें: ‘कहते थे UP का विकास नहीं हो सकता’, इन्वेस्टर्स समिट में बोले PM- कानून व्यवस्था, शांति UP की पहचान


share & View comments