scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के पुंछ में नौ आश्रय शिविर स्थापित किए गए: अधिकारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नौ आश्रय शिविर स्थापित किए गए: अधिकारी

Text Size:

जम्मू, सात मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में अधिकारियों ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित सीमावर्ती गांवों से हटने के इच्छुक लोगों के लिए पर्याप्त सुविधाओं के साथ नौ आश्रय शिविर स्थापित किए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भारतीय सशस्त्र बलों ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिसके बाद पाकिस्तान ने पुंछ जिले में बुधवार को भारी गोलाबारी की।

पाकिस्तान द्वारा की गयी भारी गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए।

पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे।

अधिकारी ने बताया कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए पहले ही प्रबंध कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पुंछ जिला प्रशासन ने दिन में विभिन्न आश्रय शिविरों में तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।

अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने शिविर स्थलों का दौरा किया, ताकि सुविधाओं का आकलन किया जा सके और सुनिश्चित किया जा सके कि रसद व सहायता मौजूद हों।

उन्होंने बताया कि स्थानांतरित होने के इच्छुक लोगों के लिए कैरामेल स्कूल (चांडक), डिंगला विश्वविद्यालय परिसर (इशात उल उलूम, चांडक), उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (चांडक), सरकारी हाई स्कूल (सनाई), सरकारी मिडिल स्कूल (सनाई), जीएचएसएस सेरी ख्वाजा और पॉलिटेक्निक कॉलेज (साथरा) में आश्रय शिविर स्थापित किए गए हैं।

अधिकारी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि इन सभी आश्रय स्थलों पर आवास, भोजन और चिकित्सा सहायता सहित आवश्यक सेवाएं उपलब्ध हैं।

उन्होंने बताया कि लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि अगर वे हटना चाहते हैं तो इन सुविधाओं का लाभ उठाएं।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments