scorecardresearch
Tuesday, 9 December, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश में नौ लोगों की स्क्रब टाइफस संक्रमण से मौत का संदेह

आंध्र प्रदेश में नौ लोगों की स्क्रब टाइफस संक्रमण से मौत का संदेह

Text Size:

अमरावती, आठ दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के आयुक्त जी वीरपांडियन ने सोमवार को कहा कि संदिग्ध स्क्रब टाइफस बीमारी के कारण राज्य भर में नौ लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि स्क्रब टाइफस नैदानिक परीक्षण राज्य भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में किए जा रहे हैं और नमूने गुंटूर और तिरुपति में गहन जीनोम अनुक्रमण परीक्षणों के लिए भेजे जा रहे हैं।

स्क्रब टाइफस या बुश टाइफस एक संक्रामक रोग है जो ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी नामक जीवाणु से होता है।

यह संक्रमित चिगर (एक निश्चित प्रकार के घुन का लार्वा चरण) के काटने से फैलता है। इसके लक्षण तेज बुखार, सिरदर्द और जोड़ों में दर्द हैं।

वीरपांडियन ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘स्क्रब टाइफस के कारण अभी तक किसी भी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और जीनोम अनुक्रमण सटीक कारण निर्धारित करेगा।’

भाषा तान्या प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments