scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशदिल्ली हाई कोर्ट में नौ नए जजों ने ली पद की शपथ, तीन महिलाएं भी शामिल

दिल्ली हाई कोर्ट में नौ नए जजों ने ली पद की शपथ, तीन महिलाएं भी शामिल

दिल्ली हाई कोर्ट में अब जजों की कुल संख्या 44 हो गई है, जिसमें 12 महिला न्यायाधीश हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: बुधवार को नौ नए जजों ने दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीशों के पद की शपथ ली. इसके बाद हाई कोर्ट में जजों की संख्या 44 हो गई है. शपथ लेने वाले जजों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.

दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस विपिन सांघी ने बुधवार को तारा विशाल गंजू, मिनी पुष्कर्ण, मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा, विकास महाजन, तुषार राव गेडेला, सचिन दत्ता, अमित महाजन, गौरांग कंठ और सौरभ बनारजी को पद की शपथ दिलाई.

नई नियुक्तियों में अदालत में जजों की संख्या 60 की स्वीकृत शक्ति के मुकाबले 44 हो गई है.

केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते नौ अधिवक्ताओं की बतौर दिल्ली हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी.

सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने जस्टिस गंजू और जस्टिस पुष्करण को हाई कोर्ट के जस्टिस के तौर पर नियुक्त करने को अगस्त 2020 में मंजूरी दी थी.

दिल्ली हाई कोर्ट में अब जजों की कुल संख्या 44 हो गई है, जिसमें 12 महिला न्यायाधीश हैं.

कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, ‘भारत के संविधान के तहत प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, नीचे दिए गए अधिवक्ताओं को दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया जाता है.’

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के जजों के रूप में कई वकीलों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.


यह भी पढ़ें: राजीव गांधी हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे पेरारिवलन को रिहा करने का SC ने दिया आदेश


share & View comments