scorecardresearch
Saturday, 15 June, 2024
होमदेशमणिपुर में नौ उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर में नौ उग्रवादी गिरफ्तार

Text Size:

इम्फाल, 22 मई (भाषा) मणिपुर में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में कुल नौ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया, ”विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर राज्य पुलिस, गोरखा राइफल्स और असम राइफल्स के सुरक्षाकर्मियों के संयुक्त दल ने एक समन्वित अभियान में थौबल जिले के खोंगजोम बाजार में टेकचम लमखाई क्षेत्र के पास से तैबंगनबा के नेतृत्व वाले कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) गुट के तीन उग्रवादियों को मंगलवार को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया।’’

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों उग्रवादियों के पास से मैगजीन के साथ दो स्वदेशी 9एमएम पिस्तौल, 9एमएम के 14 कारतूस, 7.62एमएम के 5 कारतूस, चार मांग पत्र, तीन मोबाइल फोन और एक कार बरामद की गई है।

एक अन्य घटना में पुलिस ने मंगलवार को इम्फाल पश्चिम जिले के लमसांग इलाके से प्रतिबंधित संगठन आरपीएफ/पीएलए के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से घातक हथियार सहित आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

भाषा प्रीति वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments