अमरावती (आंध्र प्रदेश), छह फरवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के अनंतपुरमू जिले में रविवार को एक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जान गंवाने वाले सभी लोग रिश्तेदार थे। उन्होंने बताया कि ये सभी एसयूवी कार में सवार होकर पड़ोसी राज्य कर्नाटक के बेल्लारी से अपने पैतृक गांव उरवाकोंडा लौट रहे थे और इसी दौरान एक तेज रफ्तार लॉरी उनकी कार में जा घुसी।
पुलिस ने बताया कि ये घटना अनंतपुरमू-बेल्लारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटलापल्ली इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों में छह महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है।
भाषा शफीक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.